बर्डफ्लू की आशंका: दतिया-शिवपुरी के बाद जौरा में भी मिले 2 मृत कबूतर, जांच के लिए भोपाल भेजा दोनों का बिसरा

बर्डफ्लू की आशंका: दतिया-शिवपुरी के बाद जौरा में भी मिले 2 मृत कबूतर, जांच के लिए भोपाल भेजा दोनों का बिसरा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना/जौरा2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

जौरा में मृत मिले कबूतर।

दतिया-शिवपुरी व श्योपुर के बाद मुरैना की जौरा तहसील में भी रविवार की सुबह 2 कबूतर मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले। वर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए एसडीएम नीरज शर्मा ने तत्काल वन विभाग व वेटरनरी डॉक्टर्स को मौके पर भेजा। दोनों कबूतरों का विसरा जांच के लिए भोपाल स्थित लैब पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार जौरा में बिजली घर के सामने एमएस स्थित एक पेट्रोल पंप की बाउंड्रीवाल के बाहर 2 कबूतर मृत अवस्था में पड़े मिले। राहगीरों ने इसकी सूचना मीडियाकर्मियों को दी। यहां से सूचना जौरा एसडीएम नीरज शर्मा को भेजी गई।

एसडीएम ने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचाया। वनकर्मियों ने दोनों कबूतरों के शव को पॉलिथिन में पैक करने के बाद सीधा वन विभाग के कार्यालय में लेकर आए। यहां वेटरनरी डॉक्टर एनपी शर्मा मौके पर आई और उन्होंने दोनों कबूतरों के शव जिला मुख्यालय भेजे।

यहां से दोनों कबूतरों का बिसरा जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा गया है। इस मामले में एसडीएम नीरज शर्मा का कहना है कि हमने कबूतरों की मौत वर्ड फ्लू से हुई है या और कोई वजह है, यह तो सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो सकेगा।



Source link