Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मन की अयोध्या का द्वार खुला रखेंगे तो राम जी जरूर आएंगे। राम मंदिर नहीं, राष्ट्र का मंदिर बन रहा है। राम जी के दर्शन के लिए विभीषण ने भी समुंदर पार कर दिया था। सनावद-मूंदी मार्ग पर हाथिया बाबा मंदिर परिसर में रविवार दोपहर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के निधि समर्पण अभियान के तहत आयोजित बैठक में ओंकारेश्वर खंड की क्रियान्वयन समिति के जिला कार्यवाह कौशलेंद्र सिंह तोमर ने यह बात कही। इस मौके पर ओंकारेश्वर खंड के 12 मंडलों मोरटक्का, भोंगावा, सुलगांव, निमाड़खेड़ी, मोहना, गुर्जरखेड़ी, गोल, अंजनियाकला, कालमुखी, अटूट, खुटला, काकरिया आदि मंडल समितियों, संयोजक, सहसंयोजक, हिसाब प्रमुख, सह हिसाब प्रमुख उपस्थित थे। संयोजक जवाहरलाल बोरियाले ने बताया ओंकारेश्वर खंड के अंतर्गत 12 ग्रामों के 93 गांव एवं 15 मोहल्ले सहित 115 गांवों में यह सामग्री मंडल सदस्यों के माध्यम से घर-घर पहुंचाई जा रही हैं। इस मौके पर खंड हिसाब प्रमुख संजय बिरला सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।