मवेशियों से लदा ट्रक: शिवपुरी से अकोला जा रहा मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा

मवेशियों से लदा ट्रक: शिवपुरी से अकोला जा रहा मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी से अकोला जा रहे मवेशियों से लदा ट्रक पुलिस ने जब्त किया है। इसमें 49 मवेशी भरे हुए थे। चांचौड़ा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता कि शिवपुरी से अकोला (महाराष्ट्र) जा रहे गाय के बछड़े व बैलों से भरे एक ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई है। एक ट्रक के गुना से इंदौर तरफ जाने की जानकारी मिलने पर पाखरियापुरा टोलनाका टीम पहुंची और जहां से निकलने वाले ट्रकों की चेकिंग की गई। इसी दौरान एक ट्रक में गाय के बछड़े व बैल भरे हुए पाए जाने पर पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को चेक किया तो उसमें कुल 49 बैल व बछड़े बड़े ही क्रूरता पूर्वक तरीके से भरे हुए थे। जिनकी ट्रक से नीचे उतारकर गिनती की गई तो कुल 49 नग बैल, बछड़े मिले। जिन्हें ट्रक में इतनी क्रूरता से भरा गया था कि दम घुटने एक बैल मरा हुआ भी मिला है। इस मामले में ट्रक चालक एवं उसमें बैठे अन्य दो व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि शिवपुरी से इन्हें भरकर अकोला (महाराष्ट्र) ले जा रहे थे। जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 67 हजार रुपए आकी गई। पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमती ट्रक को भी जब्त किया है।



Source link