Babita Phogat Baby: बबीता फोगाट ने दिया बेटे को जन्म
2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया, साल 2018 में हुई थी विवेक सुहाग से शादी
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 7:14 PM IST
बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका सपना साकार हुआ है. उन्होंने लिखा, ‘हमारे बेटे से मिलिए. सपनों में भरोसा कीजिये ये पूरे होते हैं. हमारे पूरे हुए हैं. नीले कपड़ों में देखिए.’
बता दें बबीता फोगाट ने साल 2014 में भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. उनके पति विवेक सुहाग भी एक पहलवान हैं. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. बबीता फोगाट देश की महिला पहलवानों के लिए एक मिसाल हैं. बबीता के ऊपर बॉलीवुड फिल्म दंगल बन चुकी है, जो भारत ही नहीं विदेश में भी सुपरहिट रही थी.
सोमवार को ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पिता बने हैं. उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. विराट कोहली ने फैंस को बताया कि उनकी पत्नी और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.