Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
माहिष्मती रक्त दान सेवा समिति निमाड़ व व्यापारी एसोसिएशन के सहयोग से रविवार को शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें अतिथि सबल सिंह पटेल, गौरव सिंह सोलंकी, रणजीत सिंह मंडलोई थे। सुबह 10 से दोपहर के 2.30 बजे तक चले शिविर में 23 यूनिट रक्त एकत्र किया। ग्रुप ने कोरोना काल में भी चार शिविर लगाए थे। जुलाई माह में करोदिया, बैजापुर, गोगावां व धरगांव में शिविर लगाकर 125 यूनिट कोरोना काल में रक्त खरगोन पहुंचाया। खरगोन जिला चिकित्सा टीम के डाॅ. हेमेंद्र मुछाला, डाॅ. सचिन चौहान, डाॅ. राकेश गुर्जर, डाॅ. ज्योति वास्केल, डाॅ. संतोष चौहान, अजय ने शिविर कराया। संस्था के संस्थापक विमल सिंह पटेल को सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।