मिशन 1000 स्कूल: रिजल्ट सुधारने और कार्य योजना बनाने किया मंथन

मिशन 1000 स्कूल: रिजल्ट सुधारने और कार्य योजना बनाने किया मंथन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रायसेन2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले के 34 स्कूलों के प्राचार्य से लिए सुझाव

उत्कृष्ट विद्यालय में मिशन 1000 में शामिल जिले के 34 स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक रखी गई। इसमें कोविड-19 गाइड की स्थिति में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट सुधारने, प्रयोगशालाओं का उन्नयन और विद्यालयों की संरचना बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में जिला अकादमिक समन्वयक और मिशन 1000 के नोडल अधिकारी आनंद शर्मा, भोपाल से आए मिशन के प्रदेश प्रभारी एसपी पांडेय और जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया ने प्राचार्यों से मिशन 1000 को सफल बनाने के लिए उनके सुझाव लिए। नोडल अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मिशन को सफल बनाने को लेकर ठोस कार्य योजना बनाई जाना है ताकि इसके लिए शासन से बजट प्राप्त हो सके। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट कैसे बनाया जाए, इसको लेकर भी प्राचार्यों को कई प्रकार के सुझाव दिए गए है।



Source link