Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बुरहानपुर3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
लोखंडिया में 130 साल से लग रहा जिले का सबसे बड़ा मोती माता मेला 25 जनवरी से शुरू होगा। पांच दिनी मेले का मुख्य दिवस पौष पूर्णिमा पर 28 जनवरी को रहेगा। इस दिन माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। मेले के तहत मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए मंदिर में दो-दो फीट की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे। यही नहीं मेले में लगने वाली दुकानों के बीच भी दो-दो फीट की दूरी रखी जाएगी। रविवार को हुई मंदिर ट्रस्ट और ग्राम पंचायत की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें प्रशासन से मिली अनुमति और आगामी बैठक की रूपरेखा पर चर्चा की गई। सर्वसहमति से तय किया गया कि शासन के आदेशानुसार प्रतिबंधित गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए मेला लगाया जाएगा। इसका वसूली ठेका14 जनवरी को मंदिर परिसर में होगा। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामू पवार ने बताया मेले में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग सहित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया दुकानों के बीच तय दूरी रखने के साथ दुकानदारों को शुद्ध मिठाई बनाने के निर्देश दिए जाएंगे। मंदिर पुजारी बाबू महाराज ने बताया स्वयंभू मोती माता पौष पूर्णिमा के दिन प्रकट हुईं थीं। 130 साल ये यह मेला लगता आ रहा है। पौष पूर्णिमा पर विशेष पूजन किया जाएगा। ट्रस्ट सचिव प्रकाश राठौड़ ने बताया मंदिर में जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।