Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को लगातार तीसरे दिन कोहरे की वजह से सूर्यदर्शन नहीं हो पाए। दिन का पारा शनिवार के मुकाबले 3 डिग्री गिरकर 20 पर आ गया। जबकि यह न्यूनतम तापमान (16 डिग्री) से सिर्फ 4 डिग्री अधिक रहा। तीन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से लगातार नमी आ रही है। यही वजह है कि रविवार को दिनभर हवा की आर्द्रता 90 फीसदी के ऊपर बनी रही। आमतौर पर ऐसी स्थिति तब बनती है जब लगातार बारिश हो रही हो। सुबह 6 बजे कोहरा इतना घना था कि 100 मीटर की दूरी पर चीजों को देखना दोपहर 1 बजे भी दृश्यता 500 मीटर तक ही हो पाई थी।
तीन सिस्टम सक्रिय : अरब सागर के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में चक्रवाती हवा का घेरा बना है। इसके अलावा अरब सागर से गुजरात होती हुई मप्र के उत्तर-पश्चिम हिस्से तक ट्रफ लाइन बनी है। तीसरा सिस्टम उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। इन तीनों की वजह से मौसम बार-बार बदल रहा है।
आगे क्या : ठंड के एक और दौर के लिए रहें तैयार
सोमवार से मौसम में बदलाव का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। आसमान साफ होने की वजह से रात के तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है। बुधवार तक न्यूनतम तापमान में 9 से 10 डिग्री गिरावट आने की संभावना है। यह 6 डिग्री पर आ सकता है। दिन का पारा 22 से 23 डिग्री रहेगा।