Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डबरा4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- शहर के सूर्य नगर में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
शहर के सूर्य नगर स्थित एक सूने घर को निशाना बनाकर चोर घर में रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवरात, नगदी और लैपटॉप सहित एक लाख से अधिक का माल समेट ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यनगर में रहने वाले मुकेश श्रीवास्तव अपने परिजनों के साथ गत 7 जनवरी को परिजन के इलाज के ग्वालियर गए हुए थे। 9 जनवरी को वह वापस लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे। जब उन्होंने घर में जाकर देखा तो घर की अलमारी में रखे 60 हजार रुपए नगद, सोने चांदी के जेवरात और एक लैपटॉप गायब था।
इसकी सूचना उन्होने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। मुकेश के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक है। उधर पिछले दो माह में डबरा अंचल में लगातार चोरियों की वारदातों में इजाफा हुआ है। करीब 20 से अधिक छोटी-बड़ी चोरियों को मिलाकर चोर 25 लाख से अधिक का माल समेट ले गए हैं, लेकिन पुलिस अभी एक भी चोरी के मामले में चोरी करने वालों का सुराग नहीं लगा सकी है।