शोक संवेदना: भैयाजी जाेशी, कृष्णगाेपाल और हाेसबाेले आए

शोक संवेदना: भैयाजी जाेशी, कृष्णगाेपाल और हाेसबाेले आए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

राजगढ़20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरएसएस के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माताजी कंचन बेन सोनी के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने मंत्री व संगठन के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल, दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे व शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर में यहां केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, केबीनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक तुलसी सिलावट व मप्र हाईकोर्ट के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव आदि ने शोक संवेदना जताई। इस दौरान उनके निवास पर अन्य लोग भी पहुंचे।



Source link