सट्टा: चार थाना क्षेत्रों में सट्टा : 5 गिरफ्तार

सट्टा: चार थाना क्षेत्रों में सट्टा : 5 गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • सैलाना में पकड़ाए आरोपी के साथियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

माणकचौक, स्टेशन रोड और दीनदयाल नगर थाने में भी सट्टा करते हुए 5 लोगों को पकड़ा गया, जबकि दो फरार हैं। शनिवार को सैलाना में हुई कार्रवाई में एसपी तिवारी ने टीआई को निलंबित कर दिया है। वहीं माणकचौक पुलिस ने चांदनीचौक से अतीक अंसारी निवासी वेदव्यास कॉलोनी, शुभम निवासी रामगढ़ को पकड़ा, जबकि उनका साथी नवनीत चौहान भाग निकला। दीनदयाल नगर पुलिस ने अमृत सागर कॉलोनी गेट के सामने से सुमीत प्रजापत निवासी धीरज शाह नगर को पकड़ा। वहीं स्टेशन रोड पुलिस ने स्टेशन रोड से वैभव जायसवाल निवासी मकड़ावन गली को पकड़ा। इसी तरह सैलाना पुलिस ने बोदिना रोड से पन्नालाल कटारा निवासी भीलों की खेड़ी (सैलाना) को सट्टा करते पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने शंकर गोशर के लिए सट्टा करना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3710 रुपए व सट्टा उपकरण जब्त किए। वहीं दूसरी ओर शनिवार को सैलाना अल-मदीना मार्केट से सट्टा करते पकड़ाए सद्दाम खान के मामले में आरोपी सिकंदर शाह निवासी कालिका माता व राकेश खन्नीवाल निवासी हरदेवलाला पीपली को भी आरोपी बनाया था। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।



Source link