सीधी गैंगरेप मामला: वारदात में शामिल चारों आरोपी गिरफ्तार, जिंदगी और मौत से पीड़िता का संघर्ष जारी, चाय की दुकान के लिए डाली थी झोपड़ी

सीधी गैंगरेप मामला: वारदात में शामिल चारों आरोपी गिरफ्तार, जिंदगी और मौत से पीड़िता का संघर्ष जारी, चाय की दुकान के लिए डाली थी झोपड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • All The Four Accused Involved In The Incident Were Arrested, The Struggle Of The Victim Of Life And Death Continued, A Tea Shop Was Opened In Jhepadi

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सीधी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिलिया क्षेत्र में महिला के साथ हुई दरिंदगी, वारदात में शामिल चारों आरोपी गिरफ्तार।

  • एसपी सहित पूरा अमला पहुंचा अमिलिया थाने, आरोपियों से पूछताछ जारी
  • रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला से मिलने पहुंचे आईजी रीवा

सीधी जिले में 35 वर्षीय विधवा को बंधक बनाकर गैंगरेप करने और विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में सरिया डालने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस वारदात को लेकर क्षेत्रीय लोग गुस्से में हैं और आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं। वारदात में आरोपियों की संख्या चार थी। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सोमवार को सीधी एसपी पंकज कुमावत, एएसपी अंजू लता पटेल सहित पूरा अमला अमिलिया थाने पहुंचा। वहां आरोपियों से पूछताछ की गई। उधर, रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला से आईजी रीवा उमेश जोगा मिलने पहुंचे। पीड़िता की हालत नाजुक है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
चाय की दुकान से बच्चों और खुद का गुजारा
पीड़िता ने गांव के बाहर चौराहे पर झोपड़ी बनाकर चाय की दुकान खोली है। चार साल पहले पति की मौत और दो बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी पूरा करने की मजबूरी में उसने चाय की दुकान खोली थी। शनिवार रात को पीड़िता दुकान में अकेली थी। तभी चारों दरिंदे वहां पहुंचे। चारों महिला के ही गांव के रहने वाले हैं। चारों ने पानी व गुटखा मांगा। महिला ने मना कर दिया इसके बाद गुस्से में चारों ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया।
चार फीट का सरिया जब्त
वारदात में शामिल चारों आरोपी लल्लू कोल, भाईलाल पटेल सहित गांव के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी शनिवार रात को गुटखा व पानी मांगने के बहाने पहुंचे थे। महिला ने झोपड़ी के चारों ओर टाटी बांध रखी है। मना करने पर चारों टाटी तोड़कर अंदर घुस गए। चारों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद चार फीट का सरिया महिला के प्राइवेट पार्ट में ठूंस दिया था। महिला दरिंदों से बचने के लिए गिड़गिड़ाती रही। हाथ जोड़ती रही, लेकिन चारों को तरस नहीं आया।

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पीड़िता का जिंदगी और मौत से संघर्ष

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पीड़िता का जिंदगी और मौत से संघर्ष

बहन ने पहुंचाया था अस्पताल
बेहोशी की हालत में पीड़िता को लेकर उसकी छोटी बहन अमिलिया थाने और वहां से प्राथमिक अस्पताल ले गई थी। प्राइवेट पार्ट में सरिया ठूंसने से लगातार रक्तस्राव हो रहा था। सीधी जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रविवार को ऑपरेशन कर सरिया निकाला। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। रविवार को ही हालत बिगड़ने पर उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सोमवार को आईजी रीवा उमेश जोगा अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना।
आरोपियों से पूछताछ करने पहुंचे एसपी कुमावत
उधर, अमिलिया थाने में गिरफ्तार चारों आरोपी से पूछताछ करने एसपी सीधी पंकज कुमावत और एएसपी अंजूलता पटेल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे है। चारों आरोपियों के कथन दर्ज किए गए। पुलिस चारों को रिमांड पर लेकर एक बार घटना का रिक्रिएशन कराने मौके पर ले जाएगी। वहां इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं आरोपियों के वारदात के समय पहने गए कपड़े आदि भी पुलिस ने जब्त किए। मामले में डीएनए जांच भी होगी।

आईजी रीवा रेंज उमेश जोगा गैंगरेप पीड़िता से मिलने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे

आईजी रीवा रेंज उमेश जोगा गैंगरेप पीड़िता से मिलने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे

जघन्य वारदात में ट्रॉयल कराएंगे
आईजी उमेश जोगा ने बताया कि घटना बेहद ही दरिंदगी भरी है। इस तरह की वारदात मामले में पब्लिसिटी ठीक नहीं है। प्रकरण में अमिलिया थाने में धारा 376, 324, 452, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज करते हुए चारों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। महिला का बेहतर से बेहतर उपचार कराया जा रहा है। इस वारदात का जल्द विवेचना कर ट्रॉयल कराएंगे। इसे जघन्य वारदात में शामिल कराया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा। उसके अनुसार आगे कार्रवाई होगी।



Source link