Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदा किनारे के लेपा पुनर्वास स्थल पर शनिवार-रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने दो किराना व एक हेयर सेलून में चोरी की। अज्ञात बदमाश करीब 50 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। ग्रामीणों ने देर रात 100 डायल को सूचना दी। तब तक बदमाश फरार हो गए। रविवार सुबह पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। किराना व्यवसायी विष्णु केवट ने बताया बदमाशों ने पहले किराना दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसमें सफलता नहीं मिली तो छत की चद्दर उचकाई। फिर दीवार तोड़ दुकान में घुसे। दुकान में रखा तेल, घी, बिस्किट, साबुन, चावल आदि 10 हजार रुपए का सामान चोरी गया है। रात 3.30 बजे नींद खुली तो 100 डायल को सूचना दी। तब तक बदमाश भाग निकले। एक अन्य किराणा व्यवसायी उमेश बामने ने बताया बदमाशों ने शटर तोड़कर बदमाश दुकान में घुसे और 40 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। गांव की हेयर सेलून दुकान से बदमाश दाढ़ी-कटिंग बनाने की सामग्री के साथ 500 रुपए की चिल्लर ले गए। दुकानदार राजू सेन ने बताया चद्दर उचकाकर बदमाश दुकान में घुसे। शिकायत पर पुलिस ने निरीक्षण करने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की है।