स्कूल कैंपस: कलेक्टर ने कहा- 9वीं, 11वीं के छात्रों को पालकों की मंजूरी के बाद ही बुला सकते स्कूल के संचालक

स्कूल कैंपस: कलेक्टर ने कहा- 9वीं, 11वीं के छात्रों को पालकों की मंजूरी के बाद ही बुला सकते स्कूल के संचालक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Collector Said That The Students Of 9th, 11th Students Can Be Called Only After The Approval Of The Parents Of The School

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट पाॅल हायर सेकंडरी स्कूल में 9वीं व 11वीं के छात्रों को बुलाने की शिकायत मिली। इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने रविवार को स्कूल की जांच की। अवकाश के कारण स्कूल बंद था।

स्कूल परिसर में निवासरत उप प्राचार्य सिस्टर पेट्रिसिया ने बताया 9वीं-11वीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों की अनुमति के बाद छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा। अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय में आने की अनुमति स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार दी गई। कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को माता-पिता की अनुमति के बाद ही स्कूल बुलाया जाए।



Source link