स्थापना दिवस: 200 विद्यार्थियों को बांटी तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता

स्थापना दिवस: 200 विद्यार्थियों को बांटी तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खरगोन4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नगर के श्यामलांगी गो सेवा ट्रस्ट ने गोशाला के स्थापना दिवस पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए सहायता राशि वितरित की। संस्था के पंडित संकल्प हरीश चौकड़े ने बताया 2012 से अध्ययन के लिए संस्था छात्रों को यह राशि वितरण करती है। इसके लिए 15 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जाते हैं। चेक के माध्यम से जनवरी के प्रथम सप्ताह में राशि छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। कोविड के कारण बैंक अकाउंट में राशि जमा की गई। छात्र सहायता संस्था के अध्यक्ष बैजनाथ सोहनी ने बताया अभी तक 200 छात्र-छात्राओं को करीब 3 लाख की आर्थिक सहायता शिक्षा के लिए दी जा चुकी है। इस दौरान बलराम पगारे, दिलीप पगारे, अनिल गीते, राधेश्याम बर्वे, सागरमल जैन, शंकर बडोले, गोपाल बंसल, रमाकांत गीते, भरत तारे,ए जय करहे व अन्य मौजूद थे।



Source link