Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विदिशाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
बनछोड़ के जंगल में एक दिन पहले मिली सिर कुचली लाश की पहचान हो गई है। इस मृतक युवक की पहचान अखिलेश धाकड़ पुत्र कालूराम धाकड़ 30 साल निवासी अहमदपुर बायपास रोड विदिशा के रुप में हुई है। यह युवक दूध डेयरी का व्यवसाय करता था और तीन दिन से घर से गायब होना बताया जा रहा है। रायसेन के कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्दू ने बताया कि शनिवार की शाम साढ़े चार बजे बनछोड़ के जंगल में एक युवक की सिर कुचली लाश मिली थी, उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए थे। पेपर में खबर छपने के बाद उसके परिजनों ने रायसेन आकर उसे पहचान लिया है। परिजनों ने बताया है कि अखिलेश परसों से गायब था, जिसकी उनके द्वारा तलाश की जा रही थी।
हत्या करने वालों को खोजने में जुटी पुलिस : कोतवाली टीआई श्री सिद्दू ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हो गई है तो अब उसके हत्यारों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या की गई है, पहचान छुपाने के लिए उसका सिर भी पत्थरों से कुचला गया है। मृतक के परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है, साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है, शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।