हाइवे पर पलटा ट्राॅला: लगता रहा जाम; माछलिया घाट सेक्शन के ग्राम डूंगलापानी में हादसा

हाइवे पर पलटा ट्राॅला: लगता रहा जाम; माछलिया घाट सेक्शन के ग्राम डूंगलापानी में हादसा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

झाबुआ3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल हाइवे के अधूरे पड़े निर्माण में आने वाले माछलिया घाट सेक्शन के ग्राम डूंगलापानी में टर्निंग पर एक ट्राॅला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क की साइड सही नहीं होने से एक ट्राॅला पलटी खा गया।

जानकारी के अनुसार ट्रॉला (एमएच 18 बीजी 2350) मोरबी से उज्जैन पेपर रोल भरकर जा रहा था। ग्राम डूंगलापानी में पुरानी चौकी के सामने टर्निंग पर ट्रॉला पहुंचा तो सामने से वाहन आने से वह सड़क की साइड से नीचे उतरा। साइड भरी नहीं होने से ट्रॉला पलटी खा गया। हादसे में ड्राइवर व क्लीनर को चोट आई है। वहीं घाट के टर्न पर ट्राॅला पलटी खाने से जाम की स्थिति भी बनी।



Source link