IND vs AUS: अब पिच से ‘छेड़छाड़’ करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए स्‍टीव स्मिथ, देखिए Video

IND vs AUS: अब पिच से ‘छेड़छाड़’ करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए स्‍टीव स्मिथ, देखिए Video


बल्‍लेबाज मार्क मिटाते स्‍टीव स्मिथ

2018 में स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith ) साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन पर सालभर का बैन लगा दिया गया था. साथ ही कप्‍तानी भी छीन ली गई थी


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 11, 2021, 8:32 AM IST

नई दिल्‍ली. करीब दो साल पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण सालभर का प्रतिबंध और अपनी कप्‍तानी से हाथ धोने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) अब भारत के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में पिच से छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. दरअसल सिडनी टेस्‍ट में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्‍य रखा. पांचवें दिन ऋषभ पंत और चेतेश्‍वर पुजारा की बेहतरीन पारी के दम पर भारत जीत की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा है.
ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज खासकर नाथन लायन ने दबाव बनाने की कोशिश की, मगर उन्‍हें कोई मदद नहीं मिल पाई. मेजबान ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कुछ चीजें करने की कोशिश की, जिसमें एक कैमरे की नजर में आ गया. जिसमें ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बल्‍लेबाज के मार्क को पैर से मिटाता हुआ नजर आया.

आखिरी दिन के पहले सेशन के खेल में ड्रिंक्‍स ब्रेक के दौरान खेल शुरू से कुछ देर पहले ही स्‍टंप कैमरे ने ऑस्‍ट्रेलियन खिलाड़ियों को पिच पर बल्‍लेबाज मार्क को मिटाते हुए पकड़ा. इसके बाद पंत विकेट पर आए. कैमरे में 49 नंबर की जर्सी वाला खिलाड़ी अपने पैर से मार्क मिटाता नजर आ रहा है और यह जर्सी नंबर किसी और का नहीं, बल्कि स्मिथ की है. इसके बाद स्मिथ की खेल भावना पर सवाल उठने लगे हैं. यही नहीं यह आईसीसी के नियमों का उल्‍लंघन भी हैं.

यह भी पढ़ें : 

IND VS AUS: रिकी पॉन्टिंग ने टीम इंडिया को कहा बहानेबाज, कहा-ब्रिसबेन गए तो होटल में बंद रहना ही होगा

IND vs AUS: हाथ पर स्‍प्रै और टेप लगाकर ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, रचा इतिहास
बता दें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर उस समय टीम के कप्तान और उपकप्तान थे जब 24 मार्च 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान कैमरून बैनक्राफ्ट को टेलीविजन पर रेगमाल (सैंडपेपर) को गेंद पर रगड़ते देखा गया था. तीनों खिलाड़ियों को इसके बाद निलंबित कर दिया गया था.








Source link