बल्लेबाज मार्क मिटाते स्टीव स्मिथ
2018 में स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन पर सालभर का बैन लगा दिया गया था. साथ ही कप्तानी भी छीन ली गई थी
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 8:32 AM IST
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज खासकर नाथन लायन ने दबाव बनाने की कोशिश की, मगर उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई. मेजबान ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कुछ चीजें करने की कोशिश की, जिसमें एक कैमरे की नजर में आ गया. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बल्लेबाज के मार्क को पैर से मिटाता हुआ नजर आया.
After drinks break Aussie comes to shadow bat and scuffs out the batsmen’s guard marks.
Rishabh Pant then returns and has to take guard again.#AUSvIND #AUSvsIND #AUSvINDtest pic.twitter.com/aDkcGKgUJC— Cricket Badger (@cricket_badger) January 11, 2021
आखिरी दिन के पहले सेशन के खेल में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खेल शुरू से कुछ देर पहले ही स्टंप कैमरे ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को पिच पर बल्लेबाज मार्क को मिटाते हुए पकड़ा. इसके बाद पंत विकेट पर आए. कैमरे में 49 नंबर की जर्सी वाला खिलाड़ी अपने पैर से मार्क मिटाता नजर आ रहा है और यह जर्सी नंबर किसी और का नहीं, बल्कि स्मिथ की है. इसके बाद स्मिथ की खेल भावना पर सवाल उठने लगे हैं. यही नहीं यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन भी हैं.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: हाथ पर स्प्रै और टेप लगाकर ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, रचा इतिहास
बता दें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर उस समय टीम के कप्तान और उपकप्तान थे जब 24 मार्च 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान कैमरून बैनक्राफ्ट को टेलीविजन पर रेगमाल (सैंडपेपर) को गेंद पर रगड़ते देखा गया था. तीनों खिलाड़ियों को इसके बाद निलंबित कर दिया गया था.