मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से गले मिलते अजिंक्य रहाणे (फोटो क्रेडिट: एपी )
टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रही. जबकि टीम पर एक समय हार का संकट मंडरा रहा था
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 1:57 PM IST
मैच ड्रॉ करवाने के बाद रहाणे ने कहा कि सुबह उन्होंने टीम से बात की थी और कहा था कि हम आखिर तक मुकाबला करेंगे. रहाणे ने कहा कि परिणाम के बारे में ज्यादा नहीं सोचा. खेल के दौरान खासकर आज जिस तरह से हम खेले, उससे वास्तव में काफी खुशी है. यहां तक कि जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दो विकेट पर 200 रन बनाए और 338 रन पर ऑल आउट हो गई. यह काफी अच्छा था.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: हाथ पर स्प्रै और टेप लगाकर ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, रचा इतिहासआईपीएल 2021 ऑक्शन से पहले दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है केकेआर: रिपोर्ट
रहाणे ने कहा कि कुछ जगह काम करने की जरूरत है, मगर हनुमा विहारी और आर अश्विन ने शानदार खेल दिखाया. जिस तरह वे बल्लेबाजी कर रहे थे, वह देखना काफी अच्छा था. पूरा श्रेय ऋषभ पंत को भी जाता है. हमने सिर्फ रणनीति बनाई, लेकिन आखिर में खिलाड़ियों ने इसे अंजाम दिया. दूसरी पारी में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा. इसके अलावा हनुमा विहारी 23 और आर अश्विन 39 रन पर नाबाद रहे. भारत ने आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 334 रन बना लिए थे.