आउट होकर पवेलियन लौटते ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट: एपी )
ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) और चेतेश्वर पुजारा के बीच पांचवें दिन 148 रन की साझेदारी हुई और इस बड़ी साझेदारी ने सिडनी टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीद जगा दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 9:43 AM IST
पंत इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में 500 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने 62.87 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने सभी टेस्ट मैचों की लगातार 10 पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली किसी टीम का खिलाड़ी 8 से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर पाया. वैली हैमंड, रुसी सुरती और विवियन रिचर्ड्स सभी ने 8 पारियों में ऐसा किया.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: हाथ पर स्प्रै और टेप लगाकर ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, रचा इतिहासIND vs AUS: अब पिच से ‘छेड़छाड़’ करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए स्टीव स्मिथ, देखिए Video
इस टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हो गए थे और पंत को स्कैनिंग के लिए ले जाया गया था. पंत पैट कमिंस की गेंद पर चूक गए थे और गेंद उनकी कोहनी पर लग गई थी. पंत जितनी उम्मीद कर रहे थे, गेंद उतनी बाउंस नहीं हुई. दर्द से करहाते हुए वह नीचे बैठे गए थे, जिसके बाद फिजियो ने उनकी जांच की. इसके बाद वह चौथे दिन फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे.
दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी करने उतरे तो मगर दर्द में नजर आए. वह हाथ पर स्प्रै करते नजर आए, साथ ही टेप भी उनके हाथ पर नजर आया