IND VS AUS: कप्तानी से बर्खास्त हो सकते हैं टिम पेन, इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा

IND VS AUS: कप्तानी से बर्खास्त हो सकते हैं टिम पेन, इस दिग्गज खिलाड़ी का दावा


IND VS AUS: खतरे में टिम पेन की कप्तानी (साभार-एपी)

जानिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने क्यों कहा- टिम पेन को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है

नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सोमवार को रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी करने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना कहा कि कप्तान के तौर पर उनका आचरण ‘ अनुचित’ था और इससे उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया का शानदार गेंदबाजी आक्रमण पूरी कोशिश करने के बाद भी पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी को ज्यादा परेशान नहीं कर सका. भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य से खेलते हुए तीसरा टेस्ट ड्रा कराया. गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘ मुझे नहीं पता , मैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता नहीं हूं, लेकिन कप्तान के रूप में उनके पास गिनती के दिन बचे हैं. आप भारतीय टीम को बिना (ज्यादा) विकेट हासिल किए 130 ओवरों तक बल्लेबाजी करने देते है. यह बहुत अच्छा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण है. आप गेंदबाजी में बदलाव, फील्डरों को सही जगह खड़ा कर परिणाम को बदल सकते थे.’

पेन ने खुद भी हनुमा विहारी (161 गेंद में 23 रन नाबाद) का कैच टपकाया जिन्होंने रविचंद्रन अश्विन (128 गेंद में 39 रन नाबाद) के साथ 42 ओवर से अधिक बल्लेबाजी कर 62 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे मैच ड्रॉ रहा. पेन ने आखिरी सत्र में हताशा में अश्विन पर छींटाकशी की लेकिन इससे वह अपना ही ध्यान भटका बैठे और विहारी का कैच टपका दिया. गावस्कर ने कहा, ‘ टिम पेन अपने फील्डरों और गेंदबाजी में बदलाव करने के बजाय बल्लेबाज से बात करने में अधिक दिलचस्पी ले रहे थे. श्रृंखला के खत्म होने के बाद अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी में कोई बदलाव होता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.’

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus : सिडनी में हुआ चमत्‍कार, भारत ने ड्रॉ करवाया तीसरा टेस्‍ट

टिम पेन की खराब विकेटकीपिंग और कप्तानीपेन ने इस मैच में तीन कैच टपकाये. विहारी से पहले उन्होंने ऋषभ पंत को दो बार जीवनदान दिया. गावस्कर ने कहा, ‘ आप आसान कैच छोड़ रहे है. दो बार गेंद ने ऋषभ पंत के बल्ले का बाहरी किनारा लिया, वह मुश्किल कैच नहीं था. विहारी के कैच को वह स्लिप के फील्डर के पास जाने दे सकते थे.’
टिम पेन ने भी माना कि उनकी वजह से सिडनी टेस्ट का नतीजा टीम के पक्ष में नहीं रहा. पेन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘निश्चित तौर पर इस परिणाम में छोड़े गये कैच की भूमिका भी अहम रही. परिणाम किसी के पक्ष में भी जा सकता था लेकिन मैं बहुत निराश हूं. मुझे अपनी विकेटकीपिंग पर गर्व है. मेरे लिये आज का दिन सबसे बुरे दिनों में से एक था. ‘








Source link