यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 134 पारियों का सहारा लिया. उनका औसत 48 के करीब रहा. वह सुनील गावस्कर (117), विराट कोहली (119), सचिन तेंदुलकर (120), वीरेंद्र सहवाग (123) और राहुल द्रविड़ (123)के बाद भारतीय बल्लेबाजों में छठे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए है. (साभार-पुजारा ट्विटर)