India vs Australia Sydney Test: अश्विन की पत्नी ने ट्वीट कर बताई स्पिनर की हालत (Prithi Ashwin/Instagram)
India vs Australia Sydney Test: सिडनी टेस्ट में पांचवे दिन हनुमा विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद और अश्विन ने पहले से चोटिल होने के बाद भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हर रणनीति को नाकाम करके उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 3:17 PM IST
सिडनी टेस्ट में पांचवे दिन हनुमा विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद और अश्विन ने पहले से चोटिल होने के बाद भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हर रणनीति को नाकाम करके उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा. हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिए 161 गेंदें खेली जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. दोनों ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े.
IND VS AUS: रिकी पॉन्टिंग ने तोड़ी सारी हदें, रवींद्र जडेजा की चोट का उड़ाया मजाक, देखिए Video
IND vs AUS: टिम पेन बार-बार कर रहे थे परेशान, अश्विन के जवाब से बोलती हो गई बंदरविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”यह आदमी कल रात भयानक पीठ की मोच और अविश्वसनीय दर्द के साथ बिस्तर पर गया था. जब वह सुबह उठे तो सीधे नहीं खड़े हो पा रहे थे. अपने जूते के फीते बांधने के लिए झुक नहीं पा रहे थे. मैं हैरान कि आज अश्विन को ताकत कहां से मिली.” इसके बाद प्रीति ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि अब पैकिंग मेरी मदद कौन करेगा.
Who will help me pack now 😭 #thatthatmanthatthatproblem
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 11, 2021
प्रीति के इस ट्वीट पर अश्विन के साथ-साथ फैन्स ने भी दिल छू लेने वाले रिएक्शंस दिए हैं.
Instant tears!! 😭Thanks for being there with me through all this🙏🙏 https://t.co/aauA4Bg7Dy
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 11, 2021
Kudos to the champion! What grit!!
— Rajit Desai (@rajitd) January 11, 2021
He’s a fighter!
— Pathologist Jaimin (@DrJaiminPanchal) January 11, 2021
Bhabhi Ji, Bhaiyya G ne aaj kamaal kar diya hai. Kudos to the Home Minister too!
— Narender Chauhan (@14Narender) January 11, 2021
AshWin. Respect and salute 🙌👏
— Vishwa Patel (@Vishwaa45) January 11, 2021
We all are proud of him mam💪💪
— SeeyouinfebKing (@70intl_tons) January 11, 2021
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की.भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इस मैच के ड्रॉ होने के बाद चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से शुरू होने वाला चौथा और अंतिम टेस्ट मैच निर्णायक बन गया है.