IND VS AUS: फजीहत के बाद भी नहीं गई रिकी पॉन्टिंग की अकड़, कह दी ये बात

IND VS AUS: फजीहत के बाद भी नहीं गई रिकी पॉन्टिंग की अकड़, कह दी ये बात


IND VS AUS: नहीं सुधरे रिकी पॉन्टिंग,अब किया ये दावा (PC-INSTAGRAM)

रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने सिडनी टेस्ट के बाद कहा- ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा, भारत की फिटनेस समस्याओं का मिलेगा फायदा


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 11, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट में अपनी कमेंट्री और विवादित बयानों की वजह से ट्रोल हो रहे रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने अब ब्रिसबेन टेस्ट से पहले बड़ी बात कह दी है. रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा. कंगारू टीम को भारतीय टीम की फिटनेस समस्याओं का फायदा मिलेगा. रिकी पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया का ब्रिसबेन में गजब का रिकॉर्ड है और वो भी पेन की टीम के पक्ष में है. बता दें भारतीय बल्लेबाजों ने अपार धैर्य का परिचय देते हुए तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया . चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जायेगा .

ब्रिसबेन टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी नहीं खेल सकेंगे. जडेजा और हनुमा विहारी दोनों सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. पॉन्टिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,’ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ब्रिसबेन में भारी होगा .’ उन्होंने कहा ,’ ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर बेहतरीन रिकॉर्ड है और अगर विल पुकोवस्की फिट होता है तो टीम में कोई बदलाव नहीं होगा . विल के नहीं खेल पाने पर भी एक ही बदलाव होगा और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा था .’ पॉन्टिंग ने कहा ,’ भारत के कई खिलाड़ी चोटिल है और उन्हें टीम में कुछ बदलाव करने होंगे .’ ऑस्ट्रेलिया ने गाबा पर 33 मैच जीते, 13 ड्रॉ खेले और आठ हारे हैं . भारत गाबा पर कभी नहीं जीता है.

IND vs AUS: भारत के 200 रन भी न बना पाने की भविष्‍यवाणी हुई गलत, तो तस्‍वीर शेयर कर सहवाग ने उड़ाया पॉन्टिंग का मजाक

पॉन्टिंग को भारतीय टीम ने किया गलत साबितबता दें रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) सिडनी टेस्ट के दौरान उस वक्त ट्रोल हो गए जब उन्होंने खेल के चौथे दिन दावा किया कि टीम इंडिया 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाएगी. लेकिन टीम इंडिया ने 131 ओवर तक बल्लेबाजी की और महज 5 विकेट गंवाए. पॉन्टिंग तो ऑस्ट्रेलिया की जीत के दावे कर रहे थे लेकिन भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ ही करा दिया. इसके साथ-साथ पॉन्टिंग तब भी ट्रोल हुए जब उन्होंने रवींद्र जडेजा की चोट का मजाक उड़ाया. कमेंट्री के दौरान पॉन्टिंग उस वक्त हंसते नजर आए जब रवींद्र जडेजा ने केला छीलने के लिए नवदीप सैनी को दिया. अब पॉन्टिंग ब्रिसबेन टेस्ट में जीत का दावा ठोक रहे हैं. जिस तरह का क्रिकेट टीम इंडिया खेल रही है कहीं एक बार फिर पॉन्टिंग गलत साबित ना हो जाएं.








Source link