हनुमा विहारी जब बैटिंग करने उतरे तो भारत को जीत के लिए 52.5 ओवर में 157 रन बनाने थे.
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के खेल के बारे में 2 ट्वीट किए. विहारी जब बैटिंग करने उतरे तो भारत को जीत के लिए 52.5 ओवर में 157 रन बनाने थे. विहारी चोटिल थे और इसके बावजूद 23 रन की संयमित पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 10:38 PM IST
बीजेपी सांसद व गायक बाबुल सुप्रियो के ट्वीट जानने से पहले हनुमा विहारी के खेल की बात कर लेते हैं. विहारी जब सोमवार को बैटिंग करने उतरे तो भारत को जीत के लिए 52.5 ओवर में 157 रन बनाने थे और उसके 6 विकेट बाकी थे. विहारी चोटिल थे और तेजी से नहीं दौड़ पा रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने 23 रन की संयमित पारी खेली और मैच ड्रॉ करवाकर ही पैवेलियन लौटे.
जब हनुमा विहारी क्रीज पर थे तब बाबुल सु्प्रियो ने दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ‘हनुमा विहारी ने 7 रन बनाने के लिए 109 गेंद खेल लिए हैं. यह बहुत ही कम है. हनुमा विहारी ने ना सिर्फ भारत की ऐतिहासिक जीत की संभावना को खत्म किया, बल्कि क्रिकेट की हत्या भी कर दी है.’ बीजेपी नेता ने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ‘ मैं इतना जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.’
हनुमा विहारी ने भारत की दूसरी पारी में 161 गेंद पर 23 रन बनाए.
बाबुल सुप्रियो ने एक घंटे बाद दूसरा ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘यदि हनुमा ने थोड़ा भी प्रयास किया होता और खराब गेंदों पर चौके लगाए होते, तो भारत यह मैच जीत सकता था. खासकर तब जबकि पंत ने ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. मैं इस बात को दोहरा रहा हूं कि सिर्फ खराब बॉल, जिन पर बाउंड्री लग सकती थीं क्योंकि हनुमा तब तक जम चुके थे.’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 407 रन का विशाल लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने सोमवार को सुबह तक 102 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम पर हार मंडरा रही थी. तभी ऋषभ पंत ने 118 रन पर 97 रन बनाकर भारत को 250 रन तक पहुंचा दिया. पंत के आउट होने के बाद हनुमा विहारी पर क्रीज पर आए. हनुमा और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को 272 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर पुजारा आउट हो गए. इसके बाद हनुमा और अश्विन ने भारत को 334/5 के स्कोर तक पहुंचाकर मैच ड्रॉ करा लिया.