Ind vs Aus: भारत को जीत दिलाने मैदान पर उतरेंगे रवींद्र जडेजा! तैयार होते आए नजर

Ind vs Aus: भारत को जीत दिलाने मैदान पर उतरेंगे रवींद्र जडेजा! तैयार होते आए नजर


ग्‍लव्‍ज पहनकर बैठे रवींद्र जडेजा

भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ पर लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 11, 2021, 10:07 AM IST

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में चोटिल हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra Jadeja) चौथी पारी में बल्‍लेबाजी करने मैदान पर उतर सकते हैं. पांचवें दिन जब चेतेश्‍वर पुजारा और हनुमा विहारी क्रीज पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय वह ग्‍लव्‍ज और पैड पहनकर तैयार होते नजर आए. हालांकि पुजारा के 77 रन पर आउट होने के बाद आर अश्विन क्रीज पर उतरे.
रविवार को ऐसी खबर आई थी कि सिडनी टेस्ट में अगर जरूरत पड़ने पर वह दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करेंगे. भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद उनके बाएं हाथ के दस्ताने पर लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके.

पंत ने भी की शानदार बल्‍लेबाजी

इससे पहले पहली पारी में चोटिल हुए ऋषभ पंत भी पांचवें दिन बल्‍लेबाजी करने उतरे और उन्‍होंने हाथ पर स्‍प्रै कर और टेप लगाकर बल्‍लेबाजी की. पंत ने पुजारा के साथ मिलकर 148 रन की मजबूत साझेदारी की. हालांकि पंत 3 रन से शतक पूरा करने से चूक गए. वह नाथन लायन का शिकार बने. पहली पारी में बल्‍लेबाजी के दौरान पंत पैट कमिंस की गेंद पर चूक गए थे और गेंद उनकी कोहनी पर लग गई थी.यह भी पढ़ें : 

Ind vs Aus: ऋषभ पंत ने चोट लगने के बावजूद खेली शानदार पारी, मगर शतक से रह गए 3 रन दूर

IND vs AUS: हाथ पर स्‍प्रै और टेप लगाकर ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, रचा इतिहास

मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे टेस्‍ट में जीत के लिए भारत को 407 रनों का लक्ष्‍य दिया था. पंत और पुजारा की शानदार बल्‍लेबाजी ने टीम की जीत की उम्‍मीद जगा दी थी. मगर दोनों के पवेलियन लौटने के बाद एक बार फिर टीम मुश्किल में नजर आ रही है और इस समय भारत को एक और बड़ी साझेदारी की जरूरत है.








Source link