यानी टीम ने इंडिया ने पांचवें दिन पूरे 90 ओवर के अलावा चौथे दिन तीसरे सेशन में करीब 30 ओवर बल्लेबाजी की. इसका मतलब भारत ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की.(फोटो क्रेडिट: एपी )
चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) और ऋषभ पंत ने 148 रन की साझेदारी कर पहले टीम पर से हार को टाला, फिर आर अश्विन और हनुमा विहारी दीवार बन गए
- News18Hindi
- Last Updated:
January 11, 2021, 1:27 PM IST
एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता नजर आ रहा था, मगर पुजारा और पंत ने 148 रन की साझेदारी कर एक उम्मीद जगाई और फिर इसके बाद आर अश्विन और हनुमा विहारी दीवार बन गए. दोनों ने धीमी, मगर अहम पारी खेली. हनुमा 23 रन और अश्विन 39 रन पर नाबाद रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम 244 रन ही बना पाई. पहली पारी में मिली बढ़त को मेजबान ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन पर घोषित करके और मजबूत कर दी.
जोड़ी के टूटने पर टूट गई थी उम्मीद
चौथे दिन भारत ने 98 रन पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो बड़े विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी पांचवें दिन जल्दी पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद पंत और रहाणे ने शतकीय साझेदारी कर टीम की उम्मीद जगाई. ऑस्ट्रेलिया ने खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत और डटकर खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजकर टी ब्रेक तक भारत को 280 रन पर 5 झटके दे दिए थे. इस जोड़ी के टूटने से टीम और फैंस की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही थी, मगर फिर हनुमा विहारी और आर अश्विन ने क्रीज पर अपने पैर जमा लिए.पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को निशाना बनाया और अपनी 118 गेंदों की पारी में 12 चौके और तीन छक्के मारे. नाथन लायन हालांकि दूसरी नई गेंद से पंत को पवेलियन भेजने में सफल रहे. पंत ने शतक पूरा करने की कोशिश में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन स्पिन होती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े पैट कमिंस के हाथों में चली गई. पंत के आउट होने के बाद पुजारा ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन जोश हेजलवुड ने उन्हें बोल्ड करके उनकी 205 गेंद की पारी का अंत किया. पुजारा ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: हाथ पर स्प्रै और टेप लगाकर ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, रचा इतिहास
98 रन से आगे की दिन की शुरुआत
इससे पहले सुबह भारत दो विकेट पर 98 रन से आगे खेलने उतरा. ऑस्ट्रेलिया के लिए दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही थी, जब लायन ने दूसरे ओवर में ही भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (04) को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच करा दिया. भारत ने इसके बाद पंत को बल्लेबाजी क्रम में विहारी से ऊपर भेजने का फैसला किया, क्योंकि टीम को पता था कि इस विकेट पर टिके रहना आसान नहीं होगा और साथ ही क्रीज पर दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन से मदद मिलेगी.