टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब ये भी है कि उसका मिडिल ऑर्डर फॉर्म में ना होने के साथ-साथ जख्मी भी है. ऋषभ पंत की कोहनी में चोट है हालांकि अश्विन ने बताया कि वो पट्टी लगाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जडेजा का अंगूठा टूट चुका है लेकिन खबरों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर वो इंजेक्शन लगाकर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
वैसे सिडनी में भारत ने चौथी पारी में 445 रन बना हुए हैं लेकिन इसके बावजूद उसे मैच गंवाना पड़ा था. भारत इस मैच से पहले 3 बार सिडनी में चौथी पारी खेलने उतरा है, जिसमें से 2 में उसे हार मिली और एक बार वो ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. सिडनी में कभी 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288 रनों का स्कोर चेज कर रिकॉर्ड बनाया था, जो आजतक टूटा नहीं है. ऐसे में साफ है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 407 रनों का लक्ष्य हासिल करना टीम इंडिया के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.