IND vs AUS Sydney Test Day 5 LIVE: भारतीय बल्लेबाजों पर जीत की बड़ी जिम्मेदारी

IND vs AUS Sydney Test Day 5 LIVE: भारतीय बल्लेबाजों पर जीत की बड़ी जिम्मेदारी


सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने टीम इंडिया को जीत के लिए 407 रन का विशाल लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में रहाणे की सेना ने 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. 

रहाणे-पुजारा क्रीज पर

चेतेश्वर पुजारा 9  और टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नॉट आउट हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि रहाणे अपना मेलबर्न वाला प्रदर्शन दोहराते हुए शानदार शतक लगाएंगे. पुजारा को अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका है. 

यह भी देखें- Sania Mirza के पति Shoaib Malik का हुआ एक्सीडेंट, कार की उड़ गईं धज्जियां

जीत से 309 रन दूर भारत

टीम इंडिया को अगर सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो उसे 5वें दिन हर हाल में 309 रन बनाने होंगे. भारत के 8 विकेट अभी सुरक्षित हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेहद जिम्मेदारी और संभल कर खेलना होगा.

जडेजा करेंगे बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शनिवार को अंगूठे में चोट के बाद फ्रेक्चर और ‘डिस्लोकेशन’ का सामना करने वाले भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. हालांकि कंगारुओं के खिलाफ तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं.

 

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.





Source link