रोहित शर्मा बाद में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल
हालांकि, अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन चोट की वजह से उन्होंने टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया. वह एडिलेड और मेलबर्न में खेले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए. रोहित सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए. रोहित शर्मा को आईपीएल 2020 के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी.
ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़ा, चेतेश्वर पुजारा को हुआ फायदाखिलाड़ी, जो चोट की वजह से नहीं आ सके ऑस्ट्रेलिया
इन खिलाड़ियों में इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल के 13वें सीजन में घायल हुए और ऑस्ट्रेलिया दौरे से चूक गए. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का टीम में शामिल होने का पहला मौका था, जो चोट की वजह से उन्होंने गंवा दिया. उनकी जगह नेट बॉलर बनकर आ रहे टी नटराजन ने ली. आईपीएल के दौरान वरुण के कंधे में चोट लगी थी. आईपीएल के दौरान भुवनेश्वर कुमार की जांघ में चोट लगी थी, जिससे वह उबर नहीं पाए. वहीं, इशांत शर्मा आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे. आईपीएल में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया, जिसके बाद की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी बाईं पसलियों में चोट है.
व्यक्तिगत कारण से विराट कोहली ने अधूरा छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल अगस्त में सोशल मीडिया के जरिये बताया था कि वह जनवरी 2021 में पिता बनेंगे. इसके बाद आईपीएल के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम चुने जाने से पहले ही विराट कोहली ने पैटरनिटी लीव ले ली थी. वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ रहे. इसके बाद उन्होंने सिर्फ पहला टेस्ट खेला और फिर स्वदेश वापस लौट आए.
India vs Australia: आईसीसी से सजा मिलने पर टिम पेन ने मांगी रविचंद्रन अश्विन से माफी
गेंदबाजी नहीं कर पाने की वजह से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या 2019 में अपने लोअर बैक की सर्जरी करवा चुके थे. इसके बाद वह काफी वक्त तक खेल से दूर रहे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने वापसी तो की, लेकिन बतौर बल्लेबाज. टी20 और वनडे सीरीज में उन्होंने ना के बराबर गेंदबाजी की. लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में जब वह गेंदबाजी करने आए तो असहजता उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुए और उसके बाद सीरीज से बाहर हो गए. अबतक 6 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होने की वजह से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. इनमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. मोहम्मद शमी को एडिलेड टेस्ट के दौरान कलाई में चोट लगी थी, जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए. उमेश यादव को कॉफ इंजरी हुई. केएल राहुल की कलाई में चोट लगी. सिडनी टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा का अंगूठा डिस्लोकेट हो गया. हनुमा विहारी को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है. वहीं, जसप्रीत बुमराह के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है.
इन खिलाड़ियों को भी लगी है चोट
ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन भी चोटिल हैं. इन खिलाड़ियों में से कुछ की स्कैन रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में इन तीनों के खेलने पर भी संशय बना हुआ है. स्कैन रिपोर्ट आने और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही इन तीनों को चौथे टेस्ट में खेलने का मौका दिया जाएगा. मयंक अग्रवाल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए हैं और उनके स्कैन की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, अश्विन भी सिडनी टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए पीठ चोटिल करवा बैठे थे. सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन बल्लेबाजी करते हुए उनके चेहरे पर तकलीफ साफ देखी जा सकती थी. वहीं, ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. पंत पैट कमिंस की गेंद पर चूक गए थे और गेंद उनकी कोहनी पर लग गई थी. पंत जितनी उम्मीद कर रहे थे, गेंद उतनी बाउंस नहीं हुई. दर्द से करहाते हुए वह नीचे बैठे गए थे. हालांकि, मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 97 रन की पारी खेली, लेकिन उनके चेहरे पर भी दर्द साफ देखा जा सकता था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया:
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज.
चार अतिरिक्त गेंदबाज – कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी. नटराजन.