‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पुलिस द्वारा उस ग्रुप से पूछताछ के बाद जांच शुरू की. एक अलग अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद जांच है, जो भारत द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है. आरोपों के मुताबिक, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की तरफ से कहा कि खिलाड़ियों को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘मंकी’ कहा गया है.
IND vs AUS: बाबुल सुप्रियो ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने वाले हनुमा विहारी को क्रिकेट का ‘हत्यारा’ कहा
रविवार को चाय से पहले खेल को रोक दिया गया था, जब मोहम्मद सिराज ने ऑन फील्ड अंपायर से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने एक चार लोगों के ग्रुप को उनकी सीट छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद कैमरे का केलकर को दिखाता है, जो टी ब्रेक से ठीक पहले पहले अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. केलकर पर आरोप नहीं लगा कि उन्होंने कुछ भी कहा था, लेकिन उन्हें भ्रम हो गया था कि उन्हें एससीजी छोड़ने के लिए क्यों कहा गया था.प्रतीक केलकर ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ”हम उनके साथ खड़े रहने के कारण बाहर हो गए. यह कहने के लिए कि उन्होंने कुछ नहीं कहा है. सिराज परेशान थे, क्योंकि उन्होंने इससे पहले ओवर में दो छक्के पड़े थे. इसके बाद वह फील्डिंग के लिए बाउंड्री पर आए. वह सिराज को थोड़ा तंग कर रहे थे और फिर उन्होंने कहा सिडनी में तुम्हारा स्वागत है सिराज. अगले ही पल उन्हें पता चला कि उन्हें बाहर किया जा रहा है.”
IND VS AUS: रवींद्र जडेजा के बाद हनुमा विहारी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर
केलकर ने बताया कि वह और उनके एक दोस्त ने पूछा कि क्या हुआ है, लेकिन हमें वापस क्रिकेट देखने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा, ”हम पुलिस के साथ थे. उन्होंने हमारे बयान लिए और हमारा आईडी भी ले लिया. हम इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमरों में थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक शख्स हमसे बात करने आया और उसने कहा कि हम आपको वहां वापस जाने नहीं दे सकते हैं. उन्होंने हमें मीडिया से बात नहीं करने दी. इसलिए वह हमें पीछे के रास्ते से बाहर ले गए. वह हमें आगे के रास्ते से बाहर नहीं ले जाना चाहते थे.”
उन्होंने कहा कि सिवाय स्टेडियम से बाहर निकालने के किसी के साथ कुछ नहीं हुआ. उन्होंने हमसे कहा कि हम दोनों तरफ की कहानी सुन रहे हैं. किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा और ना ही इस तरह का कुछ किया दा रहा है. हम बस तुम्हें आज स्टेडियम में वापस नहीं जने दे सकते. उन्होंने हमसे कहा कि अगर हमारे पास सोमवार के टिकट भी हैं, तब भी हम अगले दिन स्टेडियम नहीं आ सकते. जब उनकी जांच पूरी हो जाएगी. वह हमें बता देंगे.
जबकि केलकर ने इस बात पर सहमति जताई कि हो सकता है कि मैदान में नस्लीय टिप्पणी शायद कहीं और से आई होगी, लेकिन उन्होंने इस ग्रुप का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से किसी शख्स को उन्होंने नस्लीय टिप्पणी करते हुए नहीं सुना है. केलकर ने कहा कि मेरा कहना है कि दोनों तरफ की बातों को सुना जाना चाहिए. यह उचित नहीं है कि उनके बारे में मीडिया में गलत कहा जाए, जब मैं आपको बता सकता हूं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
IND VS AUS: हनुमा विहारी बोले- चोटिल नहीं होता तो सिडनी में टीम इंडिया को जिता देता मैच
उन्होंने आगे कहा, ”मैं एक भारतीय हूं. मैंने ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय भेदभाव पहले सहा है. मैं आपको बता सकता हूं कि वह नस्लीय टिप्पणी नहीं थी. जैसा कि आप मेरे उच्चारण से बता सकते हैं, अगर वहां कुछ नस्लवादी चल रहा था तो मैंने सुना होता और उस पर मैं कुछ करता. शायद सिराज ने ये कहीं और से सुना हो, लेकिन मैं इस बात के लिए आश्वस्त हूं कि यह मेरे पीछे बैठे लोगों ने नहीं कहा था. दिक्कत यह है कि वह प्रूव नहीं कर सकते कि उन्होंने क्या सुना था. हम यह साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने नहीं सुना था.”
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नस्लीय टिपप्णियां सुनी जा सकती है, जो खिलाड़ियों तो कही जा रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि फैन्स सिराज का नाम बोल रहे हैं. यह सोशल मीडिया पर कहा गाय कि उन्हें ‘ब्राउन डॉग’ कहा गया. हालांकि, यह वीडियो बहुत साफ नहीं है.
Well this is some proof……🙄🙄🙄🙄#INDvsAUS #racism #AUSvINDtest pic.twitter.com/NL47ztRfOZ
— Rithvik Shetty (@Shetty10Rithvik) January 10, 2021
किरण अइथाला वहां बैठी थी, जहां सिराज शनिवार को फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दर्शक लगातार सिराज के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन उन्होंने भी कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं सुनी. किरण ने कहा, ”मेरे पीछे कुछ लोग नशे में थे और सिराज को परेशान करने के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. इसमें कई सारी गालियां भी थी. मैंने खुद कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं सुनी, लेकिन इनकी भाषा बहुत गंदी थी.
उन्होंने आगे कहा, ”वहां एक महिला अपने दो बेटों के साथ उसी लाइन में बैठी हुई थी. वह इस भाषा से कंफर्टेबल नहीं थी.” एक अन्य दर्शक रंगा कंडई ने कहा, ”वह भी उस एरिया में बैठे थे, जिस तरफ सिराज फील्डिंग कर रहे थे. सिराज जब भी हमारे आस-पास फील्डिंग कर रहे थे, उन्हें कुछ ना कुछ कहा जा रहा था. हमारे पीछे बैठे लोग बहुत बोल रहे थे. जब ऑस्ट्रेलिया वाले फील्डिंग कर रहे थे तब भी. लेकिन तब उनके शब्द बहुत सकारात्मक थे. लेकिन जब सिराज आए तो उन्होंने बहुत बुरा-भला कहा. लेकिन मैंने कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं सुनी. हां, आपत्तिजनक भाषा जरूर थी.”