Ind vs Aus: यदि गाबा में टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया की बादशाहत खत्‍म कर दें तो हैरानी नहीं: सुनील गावस्‍कर

Ind vs Aus: यदि गाबा में टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया की बादशाहत खत्‍म कर दें तो हैरानी नहीं: सुनील गावस्‍कर


ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाना है. (साभार-एपी)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा और आखिरी टेस्‍ट मैच ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा और इस मैदान पर 1988 से आज तक ऑस्‍ट्रेलिया एक भी टेस्‍ट मैच नहीं हारा है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 12, 2021, 9:26 PM IST

नई दिल्‍ली. पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि वह बिल्‍कुल भी हैरान नहीं होंगे, यदि ब्रिस्‍बेन में टीम इंडिया (Team India) ऑस्‍ट्रेलिया की बादशाहत को खत्‍म कर दें. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 15 जनवरी से ब्रिस्‍बेन में चौथा और सीरीज का आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.
दरअसल गाबा में मेजबान 1988 से आज तक एक भी टेस्‍ट मैच नहीं हारी है. गावस्‍कर ने कहा कि हमेशा पहली बार होता है. पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान ने कहा कि एक सीरीज जीत भारत की शानदार उपलब्धि होगी और विदेश में मिली सर्वश्रेष्‍ठ जीत में से एक होगी.

सोमवार को भारत सिडनी में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा था और उसने 21 से बढ़त हासिल करने की ऑस्‍ट्रेलियाई उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया था. दूसरी पारी में ऋषभ पंत, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी और आर अश्विन चारों ने 612 गेंद यानी 102 ओवर बल्‍लेबाजी की थी. भारत ने पांच विकेट पर 334 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ करवाया दिया था.

ऑस्‍ट्रेलिया का किला है गाबागावस्‍कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले मैंने भविष्‍यवाणी की थी कि भारत 2-1 से सीरीज जीतेगा. इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. गावस्‍कर ने कहा कि मैं जानता हूं कि गाबा ऑस्‍ट्रेलिया का गढ़ है, मगर भारत, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मोहम्‍मद सिराज में ऑस्‍ट्रेलियाई बादशाहत को धवस्‍त करने की काबिलियत है.

यह भी पढ़ें :

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की हुई सफल सर्जरी, अस्‍पताल से फोटो शेयर करके कहा- धमाकेदार अंदाज में करूंगा वापसी

बड़ी खबर: टीम इंडिया को ब्रिस्‍बेन में दिया गया खराब होटल, रूम सर्विस तक की भी सुविधा नहीं!

गावस्‍कर ने कहा कि वह उनका किला है, वे वहां पर एक भी मैच नहीं हारे, मगर हमेशा पहली बार होता है. यदि अजिंक्‍य रहाणे एंड कंपनी ऐसा करती है, तो मुझे बिल्‍कुल भी हैरानी नहीं होगी. उन्‍होंने टीम इंडिया की तारीफ की और उदाहरण देते हुए बताया कि कहां पर वे ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर हैं. गावस्‍कर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर कई कैच छोड़े गए थे, लेकिन यहां पर ऐसी संभावना है कि वो सारे विकेट गाबा के लिए आरक्षित है.








Source link