India vs Australia: आईसीसी से सजा मिलने पर टिम पेन ने मांगी रविचंद्रन अश्विन से माफी

India vs Australia: आईसीसी से सजा मिलने पर टिम पेन ने मांगी रविचंद्रन अश्विन से माफी


सिडनी टेस्ट में अपने खराब व्यवहार के लिए टिम पेन ने खेद जताया. (PIC : AP)

India vs Australia: टिम पेन (Tim Paine) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से स्लेजिंग के लिए माफी मांगी, कहा-मैं भी इंसान हूं


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 12, 2021, 9:34 AM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने भारतीय स्पिनर से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से स्लेजिंग के लिए माफी मांगी है. आईसीसी द्वारा सजा दिए जाने के बाद मंगलवार को टिम पेन ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपने व्यवहार पर खेद जताया. पेन पर अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने फील्ड अंपायर पॉल विल्सन से बहस की थी. सिडनी टेस्ट के दौरान पेन अंपायर से बहस, खराब विकेटकीपिंग और अश्विन से कहासुनी को लेकर लगातार सुर्खियों में रहे.

अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो पेन की उनके साथ झड़प हुई थी. पेन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरी कप्तानी बहुत अच्छी नहीं थी. मैंने खेल के दबाव को खुद पर हावी होने दिया. इसने मेरे मूड के साथ ही प्रदर्शन को भी प्रभावित किया. कल मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा कि एक लीडर के रूप में मैंने बहुत खराब खेला. मैंने अपने टीम को नीचा दिखाया. मैं इंसान हूं और कल की गलतियों के लिए माफी चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैच के बाद मैंने अश्विन से बात की. हम दोनों उस घटना पर थोड़ा हंसे भी.

पेन ने कहा, “मैंने कल मैच के बाद तुरंत अश्विन से बात की, मैंने उससे कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं, क्या मैंने ऐसा नहीं किया? आप मुंह खोलते हो और फिर कैच टपका देते हो”

 पेन और अश्विन के बीच हुई थी कहासुनीसिडनी टेस्ट के आखिरी दिन 122वें ओवर में पेन और अश्विन के बीच कहासुनी हुई. पेन ने कहा कि वह भारत के गाबा में आने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. इस पर अश्विन ने करारा जवाब देते हुए पेन से कहा, ”मैं तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता हूं, क्योंकि वह तुम्हारी अंतिम सीरीज होगी.” इसके बाद पेन ने कहा कि कम से कम मेरी टीम के साथी मुझे पसंद करते हैं. अश्विन ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि आईपीएल की कितनी टीमें आपको चाहती थीं, जबकि आपने उनमें से हर एक को अपने टीम में शामिल करने के लिए कहा था. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है. उन्होंने कहा, “जब खेल चल रहा था तो थोड़ा बहस हुई थी. वे समय बर्बाद कर रहे थे, हम थोड़ा निराश हो रहे थे, हमने उसे बताया तो उसने भी बात की और यह खेल का हिस्सा है. कुछ भी गलत नहीं हुआ.”

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: भारतीय-ऑस्ट्रेलियन फैन्स का दावा, सिराज पर नहीं की गई नस्लीय टिप्पणी

IND vs AUS: बाबुल सुप्रियो ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने वाले हनुमा विहारी को क्रिकेट का ‘हत्यारा’ कहा

भारतीय टीम का किया समर्थन
नस्लीय दुर्व्यवहार पर भारतीय टीम को टिम पेन का भी समर्थन मिला है. पेन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर भारतीय टीम के साथ खड़े है. जब यह घटना घटी तब पेन बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तौर पर हम विशेष रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं करते है.”








Source link