ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में 133 रन बनाए हैं (फोटो-AP)
India vs Australia: चोटिल होने के बावजूद ब्रिस्बेन टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 3:29 PM IST
सिडनी में पंत ने दिखाया दम
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 36 रन बनाए. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हो गए थे. पैट कमिंस की गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी. पंत को इसके बाद स्कैन के लिए ले जाया गया जहां उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली. हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी जगह रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की. पंत सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को हार से बचाने के लिए दर्द के बावजूद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 118 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 97 रनों की बेशकीमती पारी खेली. पंत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों की लगातार 10 पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाए. पंत के इस प्रदर्शन के चलते ही ब्रिस्बेन में वह सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.
साहा का खेलना तयटीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो बैठे हैं. दोनों बल्लेबाज चोटिल हनुमा विहारी की जगह लेने के प्रबल दावेदार थे लेकिन अब इन दोनों का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के पास एकमात्र विकल्प ऋद्धिमान साहा का ही बचा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़ा, चेतेश्वर पुजारा को हुआ फायदा
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज.