रॉयल एनफील्ड और बजाज ऑटो ने अपनी कई बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.
भारतीय टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने कई मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इनमें हाल में लॉन्च बाइक मीटियोर (Meteor) भी शामिल है. वहीं, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी सबसे ज्यादा पाप्युलर बाइक पल्सर (Pulsar) समेत कई मॉडल्स के दाम बढ़ाए हैं. कंपनी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में 3000 से लेकर 3500 रुपये तक वृद्धि की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 5:50 AM IST
रॉयल एनफील्ड ने अलग-अलग मॉडल्स पर बढ़ाए दाम
भारतीय दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक क्लासिक 350 के सभी वेरियंट्स की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब कंपनी के इस मॉडल की बाइक्स की कीमत 1.63 लाख रुपये से 1.85 लाख रुपये के बीच पहुंच गई है. वहीं, कंपनी ने अपनी बुलेट सीरीज (Bullet Series) की सभी बाइक्स के दाम भी बढ़ाए हैं. इससे इनकी कीमत 1.27 लाख रुपये से 1.43 लाख रुपये के बीच तक पहुंच गई है. कंपनी ने अपनी हाल में लॉन्च बाइक आरई क्लासिक 350 (RE Classic 350) की कीमत में 3000 रुपये तक की वृद्धि की है. अब इसके सभी वेरियंट्स की कीमत 1.78 लाख रुपये से 1.93 लाख रुपये तक हो गई है. वहीं, मीटियोर फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1.78 लाख रुपये, मीटियोर स्टेलर के दाम 1.84 लाख और मीटियोर सुपरनोवा की कीमत 1.93 लाख रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें- PFRDA का पेंशनर्स को तोहफा! NPS से ऑनलाइन भी कर सकते हैं Exit, जानें कैसे करें नई सुविधा का इस्तेमालबजाज ने पल्सर समेत इन बाइक्स के दामों में की वृद्धि
बजाज ऑटो ने साल 2021 में अपनी कई बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इनमें एवेंजर्स क्रूजर 220 (Avenger Cruiser 220) के साथ ही पल्सर सीरीज (Pulsar Series) के साथ ही Dominar 400 और Dominar 250 भी शामिल हैं. कंपनी ने एवेंजर क्रूजर 220 के दाम में 3,521 रुपये का इजाफा किया है. अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये हो गई है. वहीं Dominar 400 की कीमत 3,480 रुपये और Dominar 250 की कीमत 3,500 रुपये बढ़ा दी गई है. बजाज ने पल्सर 220एफ की कीमत 3,500 रुपये, पल्सर एनएस160 की कीमत 3,000 रुपये और पल्सर एनएस200 की कीमत 3,500 रुपये बढ़ा दी है.