पिच को हाथ जोड़कर किया प्रणाम
37 वर्षीय तेज गेंदबाज श्रीसंत इस मैच में पूरी तरह आक्रामक दिखे. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही विकेट चटकाया. स्पेल पूरा होने के बाद श्रीसंत को क्रीज को प्रणाम भी किया. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर प्रशंसकों को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा. 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने कहा है कि ये तो बस शुरुआत है. श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट चटकाया है.
केरल ने पुडुचेरी को छह विकेट से हरायामैच में पहले बल्लेबाजी करने पुडुचेरी की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी. केरल के गेंदबाज जलज सक्सेना ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट झटके. केरल की ओर से रॉबिन उथत्पा ने 21 और कप्तान संज सैमसन ने 32 रनों की पारी खेली. केरल ने यह मैच 18.2 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
केरल टीम: संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी (उप कप्तान), जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, निधीश एमडी, आसिफ केएम, अक्षय चंद्रन, मिथुन पीके, अभिषेक मोहन एसएल, विनूप एस मनोहरन, मोहम्मद अजहरुद्दीन एम, रोहन एस कुन्नूम्मल, मिथुन एस, वत्सल गोविंद शर्मा, रोजिथ केजी, श्रीरूप एमपी.