सुरेश रैना रेलवे के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. (साभार-सोशल मीडिया)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) लगातार दूसरे मैच में यूपी को जिताने में नाकाम रहे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 4:33 PM IST
दूसरे मैच में रैना ने बनाए सिर्फ छह रन
रेलवे के खिलाफ यूपी ने सलामी बल्लेबाज करन शर्मा (55) और कप्तान प्रियम गर्ग (12) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 30 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की. गर्ग के आउट होने के बाद रैना तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले अच्छा खेल रहे करन शर्मा रन आउट हो गए और अगली गेंद पर ही रैना भी चलते बने. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने रैना का विकेट लिया. रैना ने आठ गेंदे खेली और सिर्फ छह रन बनाए. उनके आउट होने के बाद यूपी का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका.
यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम ने म्रुणाल देवधर (57) और शिवम चौधरी (56) की पारियों की बदौलत यह मैच आठ विकेट से जीत लिया. हालांकि भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दूसरे मैच में किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका.यह भी पढ़ें:
ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़ा, चेतेश्वर पुजारा को हुआ फायदा
पहले मैच में रैना की धीमी पारी की वजह से हारा यूपी
रैना ने पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 50 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली लेकिन वो यूपी को मैच नहीं जिता सके. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी को 135 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में यूपी की टीम के 5 विकेट खोकर 123 ही बना सकी. पंजाब ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया.