टीवीएस ने पोंगल से ठीक पहले स्कूटी पेप प्लस का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी स्कूटी पेप प्लस (Scooty Pep+) के स्पेशल एडिशन को 9 कलर ऑप्शंस में पेश किया है. इस स्कूटी कीमत 56,000 रुपये ज्यादा रखी गई है. वहीं, कंपनी ने अपनी बाइक्स (TVS Bikes) की कीमत में भी बढ़ोतरी (Prices Increased) कर दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 5:50 AM IST
Scooty Pep+ स्पेशल एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स
स्कूटी पेप प्लस के स्पेशल एडिशन में 87.8cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन इको थर्स्ट टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जाता है. इस टेक्नोलॉजी से न केवल फ्यूल इकोनॉमी बेहतर रहती है बल्कि पिकअप भी बढ़ जाता है. यह स्कूटर सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जाता है. इस स्कूटर का रेग्युलर वेरियंट 9 कलर ऑप्शन में आता है. इसमें नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रेवविंग रेड, विवेसियस पर्पल, ग्लिटरी गोल्ड फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन्स शामिल हैं. इसके अलावा यह स्कूटर फ्रंट बैग हुक, यूएसबी पोर्ट, मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर सीट बैग हुक्स, अंडर सीट स्टोरेज और ग्लव बॉक्स के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- Union Budget 2021: कोरोना के इलाज में हुए खर्च पर इनकम टैक्स में दी जा सकती है छूट, जानें इस बारे में सबकुछटीवीएस ने अपनी बाइक्स की कीमतें बढ़ाईं
टीवीएस मोटर कंपनी ने इसके अलावा अपनी फ्लैगशिप अपाचे सीरीज (Apache Series) की बाइक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. अब अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) की एक्स शोरूम कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 2.48 लाख रुपये हो गई है. वहीं अपाचे आरटीआर 200 4वी (Apache RTR 200 4V) 2,000 रुपये महंगी होकर 1.33 लाख रुपये की हो गई है. अपाचे आरटीआर 160 4वी (Apache RTR 160 4V) की कीमत 1,770 रुपये बढ़ गई है. वहीं, अपाचे आरटीआर 180 (Apache RTR 180) 1,770 रुपये और अपाचे आरटीआर 160 (Apache RTR 160) 1,520 रुपये महंगी हो गई हैं.