उज्जैन. स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन पंहुचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान. परिषद् के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह को अपनी पुरानी बात याद आ गयी और उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपनी बात साझा की और बताया की जब वे एबीवीपी से जुड़े भी नहीं थे तब उन्हें पुलिस ने इतना मारा था की आज भी कई बार दर्द होता है. भरे मंच से सीएम इमरजेंसी की यादे साझा कीं.
Source link
पुलिस वालों ने वो लट्ठ मारे की आज भी बादल कडकते हैं तो पैर दुखते हैं-शिवराज सिंह|viral Videos in Hindi – हिंदी वीडियो, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी वीडियो में
