यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में आजोजित होगी. (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan) ने मुरैना जहरीली शराब कांड को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई.
बता दें कि मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है. कहा जा रहा है कि छेरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है. वहीं, पहवाली गांव में भी कई लोग जहरीली शराब के सेवन करने से मर गए हैं, जबकि गंभीर रूप से बीमार में से लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPDATE Death toll rises to 20 in the matter of consumption of poisonous liquor in Morena, Madhya Pradesh. https://t.co/Ydi1mBoP4N
— ANI (@ANI) January 13, 2021
दोनों लोगों से पूछताछ की और डॉक्टरों से चर्चा की
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है. पिछले साल लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों के मौत हो गई थी. तब बताया जा रहा था कि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया था कि इन लोगों को शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने पर रतलाम जिला चिकित्सालय में लाया गया था. एसपी के मुताबिक, रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के रहने वाले ये लोग तीन-तीन के समूह में ग्राम पंचेड़ एवं ग्राम भड़वासा से उल्टी, घबराहट एवं धुंधला दिखने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर के साथ मैंने दोनों ही गांवों का दौरा किया और पीड़ित के परिजन एवं ग्रामीणों से चर्चा की. इसके बाद जिला चिकित्सालय में दोनों लोगों से पूछताछ की और डॉक्टरों से चर्चा की.’
पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हो गई थी
पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि भड़वासा के तीन लोगों ने 1 मई की रात में अपने कुएं के पास शराब पी थी और पंचेड़ के तीन लोगों ने एक मई की दोपहर में खेत में शराब पी थी. इसके बाद इन लोगों को घबराहट और उल्टी की समस्या हुई. सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत हो गई.