नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गया सिडनी टेस्ट (Sydney Test) ड्रॉ रहा. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार से बचाने के लिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की संयम भरी पारी की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन भारतीय सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को इनकी बैटिंग शायद पसंद नहीं आई.
सुप्रियो ने विहारी पर साधा निशाना
सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने ट्विटर पर लिखा,’109 गेंद खेलकर 7 रन बनाया, इसे अति निदर्यी कहा जाएगा. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने न सिर्फ भारत के लिए ऐतिहासिक जीत का मौका खो दिया, बल्कि क्रिकेट का भी कल्त कर डाला.’ सुप्रियो ने विहारी के कदम को ‘आपराधिक’ तक बता दिया.
Playing 109 balls to score 7 !That is atrocious to say the least•Hanuma Bihari has not only killed any Chance for India to achieve a historic win but has also murdered Cricket.. not keeping win an option, even if remotely, is criminal.
PS: I know that I know nothing abt cricket— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 11, 2021
यह भी पढ़ें- ICC के इस सर्वे में इमरान खान ने विराट कोहली को पछाड़ा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
हनुमा ने दिया करारा जवाब
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने मैच में 161 गेंद खेलकर महज 23 रन बनाए. ये बात आसनसोल (Asansol) के सांसद को नागवार गुजरी. हलांकि सुप्रियो ने हनुमा विहारी का नाम लिखने में गलती कर दी. उन्होंने ‘विहारी’ की जगह ‘बिहारी’ लिख दिया. इस ट्विटर का जवाब देते हुए हनुमा ने उन्हे अपना नाम सही तरीके से लिखने का इशारा किया.
*Hanuma Vihari
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) January 13, 2021
अश्विन ने लिए मजे
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी ट्वीट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा, ‘ROFLMAX’. जिसका मतलब है कि उन्हे बहुत ज्यादा हंसी आ रही है. गौरतलब है कि अश्विन ने इस मैच में विहारी का साथ दिया था. उन्होंने 128 गेंदों में 39 रन बनाए थे.
ROFLMAX!! pic.twitter.com/gIHpngYg3E
— Ashwin (@ashwinravi99) January 13, 2021
ट्रोल हुए सुप्रियो
इस मजेदार ट्वीट के बाद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) भारतीय क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए. उन्हो सांसद को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. आइए देखते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
Tweet of 2021.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2021
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 13, 2021
Killed him in 1 tweet.
— Abhinandan Nahata (@cricketgyani_an) January 13, 2021
King Hanuma pic.twitter.com/K6u0o7D6Hu
— Circuit Expert (@Being_circuit) January 13, 2021