सोफी डिवाइन ने महिला टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा (Sophie Devine/Instagram)
न्यूजीलैंड की स्टार क्रिकेटर सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने इतिहास रच दिया है. डिवाइन ने महिला टी20 क्रिकेट (Women T20 Cricket) के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 10:04 AM IST
सोफी डिवाइन की टीम वेलिंग्टन ने 129 रनों का लक्ष्य 8.4 ओवर में हासिल कर लिया. टीम ने 15.59 की दर से रन बनाए. पिछले नवंबर में रिबेल वुमन बिग बैश लीग (WBBL) के बाद किसी भी फॉर्मेट में सोफी का यह पहला मैच था. दिलचस्प बात है कि वह रविवार को ही 14 दिन के क्वारंटीन से बाहर आई हैं.
मुश्ताक अली ट्रॉफी: अजहरुद्दीन के तूफानी शतक ने रचा इतिहास, याद आए रोहित और ऋषभ पंत
IND VS AUS: होटल के कमरे में आते ही रो पड़े रविचंद्रन अश्विन, पत्नी ने बताया ‘दर्दनाक’ सचसोफी डिवाइन ने वेस्टइंडीज की डीन्द्रा डोटिन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. डीन्द्रा ने वुमंस टी20 में पहला शतक 2010 में बनाया था और इसके लिए महज 38 गेंदें खेली थीं. 2018 में ऑस्ट्रेलिया की ग्रैस हैरिस ने ब्रिसबेन हीट के लिए 42 गेंदों में शतक बनाया था.
सोफी डिवाइन की पारी की एक झलक:
The fastest ever women’s T20 century!Feast your eyes on some of these shots from @sophdevine77 #WEAREWELLINGTON #SuperSmashNZ️| @sparknzsport pic.twitter.com/ODwQohWrM6
— Cricket Wellington (@cricketwgtninc) January 14, 2021
बल्लेबाजी के दौरान सोफी डिवाइन की एक गेंद स्टेडियम में बैठी एक नन्ही फैन को लगी थी. मैच के बाद सोफी स्टैंड्स में गई. उन्होंने उस बच्ची के साथ वक्त बिताया और फोटो भी क्लिक करवाई.
A hat and a snap.All class from @sophdevine77 post-match. She went and sat with the fan who was hit during her innings.Reports say the kid is doing well #SuperSmashNZ #CricketNation pic.twitter.com/26SMPM5tU8
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) January 14, 2021
वहीं, पुरुष क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 30 गेंदों में शतक बनाया था. सोफिया ने मैच के बाद कहा, ”मैं सुबह नर्वस थी. जब भी आप लंबे समय तक खेल से दूर रहते हैं तो आप नर्वस हो जाते हैं. मेरे लिए यह सिर्फ स्मार्ट क्रिकेट खेलना था. मैंने सोचा कि यदि मैं खुद को क्रीज के आसपास रखती हूं तो मैं रन बना सकती हूं. मैं फील्ड का भी लाभ उठाया.”