TVS Jupiter स्कूटर पर मिल रहा है शानदार ऑफर.
TVS Jupiter के 5 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है. जिसमें TVS Jupiter SMW # इसका बेस वेरिएंट है और TVS Jupiter Classic इसका टॉप वेरिएंट है. इनकी कीमत क्रमश: 63,497 रुपये और 72,472 रुपये है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 6:50 PM IST
TVS Jupiter के वेरिएंट- TVS Jupiter के 5 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है. जिसमें TVS Jupiter SMW # इसका बेस वेरिएंट है और TVS Jupiter Classic इसका टॉप वेरिएंट है. इनकी कीमत क्रमश: 63,497 रुपये और 72,472 रुपये है. वहीं TVS Jupiter के मीड 3 वेरिएंट और है जो इस प्रकार है TVS Jupiter, TVS Jupiter ZX, TVS Jupiter ZX Disc इनकी कीमत क्रमश: 65,497 रुपये, 68,247 रुपये और 7,2347 रुपये है.
TVS Jupiter के सभी वेरिएंट पर ऑफर- टीवीएस मोटर्स इंडिया की वेबसाइट की मुताबिक आप इसके किसी भी वेरिएंट के स्कूटर को केवल 10,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है. वहीं इसके साथ आपको 2,222 रुपये महीने की ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. वहीं TVS का दावा है कि उसके Jupiter स्कूटर में दूसरे स्कूटर की अपेक्षा 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा.यह भी पढ़ें: 60 हजार रुपये से कम में खरीदें Bajaj, Hero और TVS की ये बाइक, 90 KM का मिलेगा माइलेज
TVS Jupiter का इंजन- टीवीएस मोटर्स इंडिया ने अपने इस स्कूटर में बीएस 6 मानक का 109CC का Single cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection इंजन दिया है. ये इंजन 5.5 KW की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस स्कूटर में आपको CVT automatic ट्रांसमिशन मिलेगा. जो स्कूटर का 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देता है.