IND vs AUS, 4th Test: विल पुकोवस्की के नहीं होने पर मार्कस हैरिस ओपन करेंगे (PIC: AP)
IND vs AUS, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कंफर्म किया है कि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के फिट नहीं हैं और वह चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह ब्रिस्बेन टेस्ट मार्कस हैरिस खेलेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच सिडनी में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ड्रॉ करवाया था. ऑस्ट्रेलिया के नए बल्लेबाज विल पुकोवस्की के कंधे में तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था.
पुकोवस्की के दाहिने कंधे में चोट लगी, जब भारतीय पारी के 86वें ओवर में उन्होंने गेंद को डाइव लगाकर रोका. इसके बाद वह कुछ देर कंधा पकड़कर बैठ गए. ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी उनकी मदद को आए और ओवर के आखिर में वह मैदान से चले गए.
JUST IN: Tim Paine confirms Will Pucovski won’t play in the fourth and final Test. Marcus Harris will play #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2021
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुकोवस्की ने पहली पारी में 62 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में दस रन पर आउट हो गए. पिछले महीने अभ्यास मैच के दौरान वह कनकशन (सिर की चोट) का शिकार हो गए थे.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की भविष्य की महिला क्रिकेट टीम, क्या जीवा बनेंगी कप्तान?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था और दूसरा मेलबर्न में. एडिलेड टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच था, जिसे पिंक बॉल से खेला गया. एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. मेलबर्न टेस्ट में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसे पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार तरीके से ड्रॉ करवाया.
अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट 15 जनवरी से गाबा में खेला जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के बाद जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो गए हैं. वहीं, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और मयंक अग्रवाल चोटों से जूझ रहे हैं.