IND VS AUS: ब्रिसबेन टेस्ट में इस Playing 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, साहा-ऋषभ पंत दोनों खेलेंगे!

IND VS AUS: ब्रिसबेन टेस्ट में इस Playing 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, साहा-ऋषभ पंत दोनों खेलेंगे!


IND vs AUS, 4th Test: ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की Playing 11 क्या होगी?(PIC : AP)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. मेजबानों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन अभी घोषित नहीं की गई है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 14, 2021, 5:41 PM IST

नई दिल्ली. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की तो मेलबर्न में टीम इंडिया ने पलटवार किया, सिडनी में लड़ाई बराबरी पर छूटी. अब बारी है ब्रिसबेन टेस्ट की, जहां 4 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच होगा. ये मुकाबला सीरीज के विजेता तय कर सकता है और इसलिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) दोनों ही टीमें तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस को मौका मिलेगा. हालांकि अबतक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित नहीं की गई है. इसकी वजह टीम के कई खिलाड़ियों का चोटिल होना है और अब मैच से पहले ही आखिरी 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ चौथे टेस्ट मैच में उतर सकती है.

टॉप 4 बल्लेबाज खेलेंगे
भारत की प्लेइंग इलेवन का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिट है, ये बेहद राहत की बात है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे और नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा होंगे. कप्तान अजिंक्य रहाणे नंबर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. अब बात करें मिडिल ऑर्डर की तो कोहनी के दर्द से जूझ रहे ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो गए हैं और उनका ब्रिसबेन में खेलना तय है. नंबर 6 पर हनुमा विहारी की जगह कौन लेगा ये देखने वाली बात होगी. खबरों की मानें तो मयंक अग्रवाल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं तो ऐसे में बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया जा सकता है.

अश्विन प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे?सिडनी टेस्ट में आर अश्विन कमर दर्द से जूझ रहे थे लेकिन खबरें हैं कि वो ब्रिसबेन टेस्ट में उतर सकते हैं. वैसे अश्विन का विकल्प वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर तैयार बताया जा रहा है. जडेजा की जगह टीम इंडिया कुलदीप यादव को मौका दे सकती है. ब्रिसबेन में कुलदीप यादव को काफी ज्यादा मेहनत करते हुए देखा गया. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में अबतक कुछ साफ नहीं हो पाया है. गुरुवार को टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया कि उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है और आखिरी वक्त पर उनके खेलने या नहीं खेलने पर फैसला होगा. अगर बुमराह नहीं खेले तो शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज का ब्रिसबेन में खेलना तय है.

Syed Mushtaq Ali 2021: अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक, लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल/ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/शार्दुल ठाकुर/टी नटराजन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज.








Source link