India vs Australia: होटल में हुई समस्या पर भारतीय बल्लेबाजी कोच बोले-हाउसकीपिंग या रूम सर्विस की जरूरत नहीं

India vs Australia: होटल में हुई समस्या पर भारतीय बल्लेबाजी कोच बोले-हाउसकीपिंग या रूम सर्विस की जरूरत नहीं


भारतीय और आस्ट्रेलियाई टीम कड़े पृथकवास नियमों के अंतर्गत रह रही हैं (फोटो क्रेडिट: एपी )

India vs Australia: भारतीय और आस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसेबन में फिर से कड़े पृथकवास नियमों के अंतर्गत रह रही हैं.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने स्वीकार किया कि बायो-बबल में भारतीय टीम के लिए जिंदगी चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि वे परिवार के बिना विदेश में रह रहे हैं. पेन का कहना है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सहित उनके खिलाड़ी भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद से इसी तरह की मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. भारतीय और आस्ट्रेलियाई टीम फिर से कड़े पृथकवास नियमों के अंतर्गत रह रही हैं क्योंकि ब्रिटेन में पाए गए नए वायरस के मामले क्वींसलैंड की राजधानी में भी मिले हैं. आयोजकों ने खिलाड़ियों को केवल आधारभूत सुविधायें मुहैया करायी हैं. हालांकि भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इतने अहम टेस्ट मैच में खेलने से पहले जज्बा बनाये रखने के लिए किसी को ‘हाउसकीपिंग’ सेवा की जरूरत नहीं है.

भारतीय टीम का ध्यान सिर्फ मैच पर
राठौड़ ने कहा कि होटल में हो रही समस्या ने टेस्ट मैच से पहले किसी भी खिलाड़ी के ध्यान को प्रभावित नहीं किया है. पंजाब के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि जज्बा कायम है. आपका जज्बा बरकरार रखने के लिए आपको ‘हाउसकीपिंग’ या ‘रूम सर्विस’ की जरूरत नहीं है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, चिंताएं बीसीसीआई को बतायी गई थीं और मुझे लगता है कि बीसीसीआई इन सब चीजों से निपटने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क में है. जहां तक टीम का संबंध है तो हमारा ध्यान मैच पर है और हम मैच में अच्छा करने करने के लिए तैयार हैं.”

पेन के साथी मिचेल स्टार्क की पत्नी और सदर्न स्टार्स की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलिसा हीली ने भारतीय टीम के ब्रिसबेन पृथकवास की कथित शिकायतों का मजाक उड़ाया था. पेन ने कहा, ‘‘मैंने ऐसी टिप्पणियां नहीं देखीं और सच बताऊं तो भारतीय खिलाड़ियों की भी कोई टिप्पणियां नहीं पढ़ीं. यह सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है और उनके लिये ज्यादा, क्योंकि वे अलग देश में हैं और अपने परिवार से ज्यादा दूर हैं. ’’यह भी पढ़ें:

Syed Mushtaq Ali 2021: राहुल चाहर ने ली हैट्रिक, 5 गेंदों में 4 विकेट झटक दिलाई टीम को जीत

IND vs AUS: अश्विन और ऋषभ पंत हुए फिट, ब्रिसबेन टेस्ट में 7 बल्लेबाजों के साथ उतरेगा भारत

घरेलू टीम के कप्तान ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वे किस परेशानियों से गुजर रहे होंगे और मैं जानता हूं कि स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस भी उन्हीं की तरह इन्हें (परेशानियों को) जानते हैं. यह मुश्किल है लेकिन मैंने भारतीय खिलाड़ियों से सीधे तौर पर कुछ भी नहीं सुना है. ’’








Source link