एस श्रीसंत केरल की पेस अटैक की अगुवाई कर रहे हैं.
Syed Mushtaq Ali Trophy: 37 वर्षीय एस श्रीसंत (S Sreesanth) केरल की पेस अटैक की अगुवाई कर रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 9:26 PM IST
श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध पिछले साल सितंबर में खत्म हो गया था. फिटनेस और अन्य मानदंडों में पास होने के बाद उन्हें केरल राज्य क्रिकेट संघ ने फिर से खेलने की अनुमति दी. 37 वर्षीय यह तेज गेंदबाज दोबारा भारतीय टीम की जर्सी पहनना चाहता है. ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना उनका लक्ष्य है और वह केरल की टीम को रणजी और ईरानी ट्रॉफी में चैंपियन बनाना चाहते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रीसंत 369 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं. पहले वह 36 नंबर की जर्सी पहनते थे. उन्होंने बताया, ‘इस बार 36 की बजाय जर्सी नंबर 369 पहन रहा हूं. मेरी बेटी श्रीसान्विका का जन्म 9 मई को हुआ था. श्रीसान्विका का अर्थ है लक्ष्मी. इसके अलावा मेरी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी को घर में ‘नयन’ कहा जाता है. यह सुनने में 9 की तरह लगता है.” इसी वजह से श्रीसंत ने अपना जर्सी नंबर बदला है.
यह भी पढ़ें:Syed Mushtaq Ali 2021: राहुल चाहर ने ली हैट्रिक, 5 गेंदों में 4 विकेट झटक दिलाई टीम को जीत
IND vs AUS: अश्विन और ऋषभ पंत हुए फिट, ब्रिसबेन टेस्ट में 7 बल्लेबाजों के साथ उतरेगा भारत
दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे
श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं. 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीसंत ने 53 वनडे मैचों में 75 बल्लेबाजों को आउट किया है. वह 2007 में टी20 वर्ल्ड जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.