जिसके चलते Maruti, Mahindra और Tata जैसी कंपनी आम लोगों के बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च करने वाली हैं. महिंद्रा आने वाले दिनों में अपनी पॉप्युलर XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. इस कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया गया है. वहीं moneycontrol.com की खबर के अनुसार इस कार की कीमत 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.