US Capitol में हुए दंगों में शामिल था Olympic का गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केट केलर, गिरफ्तारी वारंट जारी

US Capitol में हुए दंगों में शामिल था Olympic का गोल्‍ड मेडलिस्‍ट केट केलर, गिरफ्तारी वारंट जारी


वॉशिंगटन: ओलंपिक में 5 बार मेडल जीत चुके (Olympic Medallist) केट केलर (Klete Keller) पर बुधवार को यूएस कैपिटल (US Capitol) में हुए दंगों में कथित तौर पर हिस्‍सा लेने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केलर पर प्रतिबंधित इमारत में जानबूझकर अत्याचार करने, यूएस कैपिटल ग्राउंड पर अव्यवस्था फैलाने और कानूनी काम में बाधा डालने के चार्ज लगाए गए हैं. इन खबरों का आधार अमेरिकी अदालत के दस्‍तावेज हैं. 

गिरफ्तारी वारंट जारी 

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि केलर के पास कोई वकील है या नहीं और वह पुलिस हिरासत में हैं या नहीं. लेकिन यह तय है कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. एफबीआई के स्‍पेशल एजेंट मैथ्यू आर बारोफ्स्की ने अदालत के दस्तावेजों में लिखा है कि उन्होंने अपने कोलोराडो ड्राइवर के लाइसेंस से तस्वीरों की तुलना करके केलर की पहचान की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें: मुश्किल वक्त में अपने हुए पराए: Trump के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में 10 Republican सांसदों ने की वोटिंग

ओलंपिक जैकेट में नजर आए थे केलर 

6 फीट 6 इंच लंबे केलर दंगों के दौरान कथित तौर पर यूएस कैपिटल में नजर आए थे और उन्‍होंने यूएस ओलंपिक टीम की जैकेट भी पहनी हुई थी. बरोफ्स्‍की ने अपने बयान में लिखा है, ‘सबसे लंबे व्यक्तियों में से एक केलर वहां नजर आ रहे हैं.’ 

अदालत के दस्तावेजों में आगे कहा गया है कि रिसर्च से पता चला है कि केलर को SwimSwam नाम के मीडिया आउटलेट ने पहचाना था, जो कि प्रोफेशनल स्विमिंग को अच्छी तरह से कवर करता है.

यूएसक स्विमिंग ने की निंदा 

यूएसए स्विमिंग ने अपने बयान में कहा है कि ‘हम लोगों और समूहों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अधिकारों का सम्मान करते हैं लेकिन पिछले दिनों कैपिटल में ऐसा नहीं हुआ. शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं. लेकिन दुख की बात यह है कि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ.’ 

बता दें कि केलर एथेंस ने 2004 के ओलंपिक खेलों में 4×200 मीटर की फ्रीस्टाइल रिले में गोल्‍ड मेडल जीता था. उन्होंने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक गेम्‍स में भी 4×200 मीटर की फ्रीस्टाइल रिले में गोल्‍ड मेडल समेत 3 और ओलंपिक मेडल जीते थे. 

 





Source link