TVS Scooty Pept पर मिल रहा है स्पेशल ऑफर.
TVS Scooty Pept के बाजार में दो वेरिएंट पेश किए है. जिसमें पहला वेरिएंट है TVS Scooty Pept Glossy और दूसरा वेरिएंट है TVS Scooty Pept Matte Edition. आपको बता दें TVS Scooty Pept के ये दोनों वेरिएंट 7 कलर में बाजार में उपलब्ध है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 12:43 PM IST
TVS Scooty Pept के वेरिएंट- टीवीएस मोटर इंडिया ने TVS Scooty Pept के बाजार में दो वेरिएंट पेश किए है. जिसमें पहला वेरिएंट है TVS Scooty Pept Glossy और दूसरा वेरिएंट है TVS Scooty Pept Matte Edition. आपको बता दें TVS Scooty Pept के ये दोनों वेरिएंट 7 कलर में बाजार में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: New Tata Safari की ऑफिशियल तस्वीरें, 26 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
TVS Scooty Pept के फीचर्स- टीवीएस मोटर ने Scooty Pept में डीआरएल LED हैड लैम्प दिया है. वहीं इसके रियर साइड में 3डी प्रीमियर लोगो दिया है जो इस स्कूटी को आकर्षक बनाता है. इसके साथ ही टीवीएस ने कंफर्ट के लिए स्कूटी में स्पेशल पेटल सीट दी है. TVS Scooty Pept की कीमत- टीवीएस मोटर इंडिया के मुताबिक TVS Scooty Pept Glossy की दिल्ली एक्स-शोरुम कीमत 54,374 रुपये है. वहीं TVS Scooty Pept Matte Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56, 224 रुपये है.
यह भी पढ़ें: 10,999 के डाउन पेमेंट पर घर लाए TVS Jupiter, जानें पूरा ऑफर
TVS Scooty Pept पर ऑफर- टीवीएस मोटर इंडिया के अनुसार TVS Scooty Pept के किसी भी वेरिएंट को आप केवल 8,999 रुपये के डाउन पेंमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं दोनों ही वेरिएंट पर आपको 6.99 प्रतिशत की दर से न्यूनतम 1,777 रुपये EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.
TVS Scooty Pept का इंजन- इस स्कूटी में कंपनी ने 87 cc का 4 STROKE सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया है. जो 4kw की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.